लखनऊ।नेपाल में पिछले दो दिनों से हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर छोटे कस्बों तक Gen-Z आंदोलनकारियों का विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। पथराव और आगजनी के बीच नेपाल की यह अस्थिरता अब उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों तक असर दिखाने लगी है।नेपाल सीमा से लगे बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर और महाराजगंज जिलों को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है। व्यापार, शिक्षा और रोज़मर्रा की आवाजाही के चलते ये जिले पहले से ही संवेदनशील माने जाते हैं। स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को निर्देश दिए हैं कि नेपाल से सटी पूरी सीमा पर पुलिस बल 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं और बॉर्डर इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।






