पोखरा/नई दिल्ली। नेपाल के पोखरा में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यहां चल रही एक वॉलीबॉल लीग को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान भारत से गईं उपासना गिल, जो इस प्रतियोगिता की मेज़बानी करने पहुंची थीं, हिंसक प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गईं।
सूत्रों के अनुसार, उपासना गिल जिस होटल में ठहरी हुई थीं, उस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया और होटल को आग के हवाले कर दिया।
उपासना गिल ने बताया कि प्रदर्शनकारी डंडे लेकर होटल में घुस आए और उन्हें मारने के लिए दौड़े।
किसी तरह वे अपनी जान बचाकर बाहर निकलीं।
उन्होंने कहा कि “यहां हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब विदेशी टूरिस्ट भी सुरक्षित नहीं हैं। प्रदर्शनकारी किसी को नहीं छोड़ रहे।”
जानकारी के मुताबिक, वॉलीबॉल लीग के आयोजन को लेकर स्थानीय संगठनों ने विरोध जताया था। उनका कहना था कि यह आयोजन स्थानीय हितों और परंपराओं के खिलाफ है। धीरे-धीरे यह विरोध हिंसा में बदल गया और विदेशी मेहमान भी हमले का शिकार हो गए।
इस घटना ने नेपाल में पर्यटकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
उपासना गिल के बयान से साफ है कि प्रदर्शनकारी अब विदेशी नागरिकों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हट रहे।
भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है।
पोखरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात काबू करने की कोशिश की, लेकिन तब तक होटल जलकर खाक हो चुका था। प्रशासन ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।