24 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

सहारनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत

Must read

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) जिले की बेहट तहसील में आज एक जंगली हाथी की नीचे लटके 11 किलोवाट के हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) विपुल सिंघल ने बताया कि शिवालिक के मोहंड रेंज के प्रति सुंदरपुर गाँव के पास खेतों के ऊपर से गुजर रहे तार की चपेट में आने से सुबह जंगली हाथी (elephant dies) की मौत हो गई।

विभागीय अधिकारी और फील्ड स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे, शव को सुरक्षित किया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। तीन पशु चिकित्सकों की एक टीम फिलहाल पोस्टमार्टम कर रही है। वन विभाग ने सभी आवश्यक सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग से संपर्क किया है। इसमें भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाथियों के आवा-जाही वाले क्षेत्रों में लटकी या नीचे की ओर झुकी बिजली की तारों को तुरंत ऊपर उठाना शामिल है।

मामले की जाँच चल रही है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने स्थानीय निवासियों और विद्युत विभाग से अपील की है कि वे हाथियों के आवासों में किसी भी नीचे लटकी बिजली की तारों या खतरे की तुरंत सूचना दें।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article