नवाबगंज: नगर के प्राथमिक विद्यालय केंद्र (primary school center) पर रविवार को उस समय अव्यवस्था देखने को मिली, जब मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान एक बूथ की BLO मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। नगर पंचायत चेयरमैन अनिल राजपूत और मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में यह लापरवाही सामने आई, जिससे नए वोट बनवाने आए नागरिकों को निराश होकर लौटना पड़ा।
प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज को मतदाता पुनरीक्षण के लिए केंद्र बनाया गया है, जहाँ कुल तीन बूथ संचालित हैं। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 259 पर तैनात बीएलओ सरोज सिंह द्वारा 10 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया, जबकि बूथ संख्या 258 पर बीएलओ शशि ने 8 नए वोट बनाए। दोनों बूथों पर कार्य संतोषजनक ढंग से चलता पाया गया।
हालांकि, बूथ संख्या 260 की बीएलओ मीरा देवी मौके पर मौजूद नहीं थीं। उनकी अनुपस्थिति के कारण नए वोट बनवाने आए कई नागरिकों को बिना कार्य कराए ही वापस लौटना पड़ा, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन अनिल राजपूत और मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज ने बीएलओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी अनूप कुमार से जानकारी प्राप्त की। चेयरमैन अनिल राजपूत ने बताया कि उन्होंने नगला हीरासिंह, नवाबगंज और बरतल सहित अन्य कई बूथों का भी निरीक्षण किया, जहाँ कार्य सामान्य रूप से संचालित पाया गया, लेकिन प्राथमिक विद्यालय केंद्र नवाबगंज में बीएलओ मीरा देवी की अनुपस्थिति एक गंभीर लापरवाही है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। यदि जांच में बीएलओ की अनुपस्थिति की पुष्टि होती है, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्ती बरतनी चाहिए, ताकि आम नागरिकों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रहे।


