फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में मंगलवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा फ्यूल स्टेशन रिटेल आउटलेट हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र (fuel station) (NOC) निर्गत करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग नियमानुसार एनओसी जारी करें, यदि किसी प्रकरण में कमी पाई जाए तो उसे निरस्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी अनापत्ति प्रमाणपत्र लंबित न रखा जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने इंडियन ऑयल के स्थानीय कोऑर्डिनेटर की शिथिल कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ इंडियन ऑयल मुख्यालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।