फर्रुखाबाद | संवाददाता: शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने निकले प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी को निरीक्षण के दौरान दो प्राथमिक विद्यालय बंद मिले। इस गंभीर लापरवाही पर उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
बीएसए अनुपम अवस्थी ने हाल ही में प्राथमिक विद्यालय भोपातपटी व प्राथमिक विद्यालय फकरपुर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों विद्यालय पूर्णतया बंद मिले। विद्यालयों के बंद रहने से विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जिसे लेकर अधिकारी गंभीर नजर आए।
बीएसए ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि विद्यालयों को निर्धारित समय पर खोला जाए और शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी निष्ठा से संचालित किया जाए।
इस कार्रवाई के बाद जनपद के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी हलचल मच गई है और शिक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।