नीतू बनीं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की नई ADRM (परिचालन )

0
10

लखनऊ। भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) की अधिकारी नीतू को पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का नया अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM – परिचालन) नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार संभालने के साथ ही मंडल में संचालन संबंधी कार्यों को और अधिक दक्ष एवं व्यवस्थित बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
नीतू लंबे समय से रेलवे में विभिन्न जिम्मेदार पदों पर कार्य कर चुकी हैं और परिचालन क्षेत्र में उनका अनुभव खासा समृद्ध रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों के समयपालन, मालगाड़ियों के कुशल संचालन और रेल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि नीतू की नियुक्ति से परिचालन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। लखनऊ मंडल के लिए यह अहम है क्योंकि यह जोन उत्तर भारत के सबसे व्यस्त मंडलों में से एक है, जहाँ रोजाना हजारों यात्री और मालगाड़ियाँ गुजरती हैं।
रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी नीतू को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में परिचालन सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी।
यात्रियों का कहना है कि लखनऊ मंडल में समय से ट्रेनों का संचालन और सुविधाओं का सुचारू प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती है। अब देखना यह होगा कि नीतू अपने अनुभव और कार्यशैली से इन चुनौतियों का सामना किस तरह करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here