नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG -2025 का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। सीकर में पढ़ने वाले हनुमानगढ़ (Hanumangarh) निवासी महेश केसवानी (Mahesh) ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है। उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट तैयार किया था।
बीते 4 मई को NEET UG -2025 की हुई परीक्षा में देश के टॉप-100 टॉपर्स में उत्तर प्रदेश के 4 छात्र शामिल हैं। इसमें लखनऊ के मुक्तेश तन्मय को 36वीं रैंक मिली है, उन्हें 720 में से 661 नंबर मिले हैं। वहीं अनंत चौरसिया को 44वीं, आयुष गौतम को 53वीं और तन्मय जग्गा को 74वीं रैंक हासिल हुई है।
NEET UG -2025 की परीक्षा 4 मई को प्रदेश के 744 केंद्रों पर आयोजन हुआ था, जिसमें 3,33,088 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1,70,684 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं लड़कियों में यूपी से टॉप-20 में कोई नहीं है। नीट यूजी स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MBBS, BDS और अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगी। इसके तहत एमसीसी 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी, जबकि 85% सीटें राज्य काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी।
NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट्स exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर भी देखा जा सकता है।