28.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

टल गई NEET PG 2025 परीक्षा, जानिए क्यों हुई स्थगित

Must read

नई दिल्ली: मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (post graduate course) में एडमिशन लेने के लिए नीट पीजी की परीक्षा देने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार की शाम को खबर आई है कि, 15 जून को होने वाली प्रस्तावित नीट पीजी 2025 परीक्षा (NEET PG 2025 exam) स्थगित कर दी है। सोमवार को बोर्ड की ओर से जारी एक नोटिस में बताया गया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में करवाई जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने यह फैसला लिया है। नीट पीजी परीक्षा 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले (W.P. No. 456/2025 – Aditi & Others vs NBEMS & Others) में कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीट परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ एक ही शिफ्ट में करवाई जाए और इसके लिए सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाए। कोर्ट ने अब नीट पीजी परीक्षा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है और इसकी नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

NBEMS ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करके बताया कि, नीट की परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कोर्ट ने NBEMS को नीट पीजी परीक्षा 2025 में पूरी पारदर्शिता और सुरक्षित एग्जाम सेंटर बनाकर एक ही शिफ्ट में परीक्षा करवाने का आदेश दिया था। इसी आदेश के बाद परीक्षा केंद्र और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके और परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष हो। NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिसेज़ पर नजर बनाए रखें ताकि कोई जरूरी जानकारी न छूटे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article