30 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

NEET 2024 का पेपर लीक: 6 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस कर रही पूछताछ

Must read

टोंक जिले से पकड़े गए आरोपी, 30-40 लाख रुपये में सौदा हुआ था तय

जयपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2024) के पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक जिले से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने 30 से 40 लाख रुपये में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में एक कोचिंग संचालक, एक विद्यालय प्रबंधक और चार दलाल शामिल हैं। इनके पास से प्रश्नपत्र की तस्वीरें, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर उपलब्ध करवा दिया था और कुछ विशेष अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

यह मामला शिक्षा व्यवस्था की साख पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। वहीं, परीक्षा के लाखों ईमानदार अभ्यर्थी और उनके अभिभावक अब सीबीएसई व एनटीए से जवाब मांग रहे हैं।

NEET पेपर लीक की जांच में अब एनआईए और ईडी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा मंत्रालय ने भी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article