29.9 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज मामले में नीरज सिंह ने की निंदा

Must read

लखनऊ: बाराबंकी में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज (lathicharge) को लेकर सियासत तेज हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र और भाजपा नेता Neeraj Singh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस घटना की निंदा की है। नीरज सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “बाराबंकी में छात्रहित के मुद्दे को लेकर मुखर हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज अनापेक्षित व अमानवीय था।

युवाओं और छात्र हितों को लेकर संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया, उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का साधुवाद।” उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई होगी और पीड़ित छात्रों को हर हाल में न्याय मिलेग।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि छात्रहितों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पूरे मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। भाजपा नेता के समर्थन से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा है। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री योगी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article