शमसाबाद: विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुरैठी स्थित सम्बिलियन विद्यालय में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब विद्यालय परिसर में स्थित एक पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर (Neem tree fell) गया। सौभाग्य से यह घटना स्कूल शुरू होने से पहले, सुबह लगभग 7 बजे हुई, जिससे किसी छात्र या शिक्षक को कोई चोट नहीं आई।विद्यालय के नोडल शिक्षक अनुपम सक्सेना ने बताया कि विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से है, और पेड़ गिरने की घटना लगभग एक घंटे पहले रिमझिम बारिश के दौरान घटी।
पेड़ गिरने से विद्यालय भवन को आंशिक नुकसान पहुँचा है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने कहा, “यदि यह हादसा स्कूल टाइम में होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। समय रहते पेड़ गिरने से राहत की बात है।पेड़ गिरने की आवाज सुनकर गांव के कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। विद्यालय में कुल 147 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें से लगभग 90 छात्र बारिश के बावजूद उस दिन स्कूल पहुंचे थे।
प्रधानाध्यापक विवेक कुमार ने मामले की जानकारी संबंधित वन विभाग और शिक्षा अधिकारियों को दी है। ठंड प्रभारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नीम का पेड़ सुबह स्कूल समय से पहले गिरा, जिससे बाउंड्री वाल को हल्का नुकसान हुआ है। पेड़ को जल्द हटवा दिया जाएगा और विद्यालय में पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।