नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने सैकड़ों पुलिसवालों और तीन जेसीबी मशीनों के साथ मशहूर मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar market) में 17-18 मई के मध्य अचानक रात के अंधेरे में मार्केट में हुए अतिक्रमण पर धावा बोल दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया और सैकड़ों दुकानदारों की नींद उड़ गई। बिना सूचना के इस तरह की कार्रवाई से व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar market) के दुकानदारों ने NDMC द्वारा इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ सवाल उठाया है।
जानकारी के मुताबिक, मार्केट बंद होने के बाद बीती रात 12 बजे NDMC के दर्जनों कर्मचारी, दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान और अधिकारी अचानक सरोजनी नगर पहुंचे। तीन जेसीबी मशीनों ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण हुए हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया तो दुकानदारों को जब तक इसकी भनक लगी तब तक कई दुकाने टूट चुकी थी। अपनी दुकानों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे दुकानदारों को पुलिस ने डंडों से पीटकर भगा दिया। सरोजिनी नगर मिनी मार्किट के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने NDMC की इस कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए जांच की मांग की है।
दुकानदारों ने कहा कि जब उनकी दुकानें कानूनी हैं, तो बिना नोटिस के यह कार्रवाई क्यों? एनडीएमसी का एक्शन गैर कानूनी है। दुकानदारों का आरोप है कि यह कार्रवाई गैरकानूनी थी और अनाधिकृत वेंडरों की मिलीभगत से की गई है।