लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत Lucknow की नवयुग कन्या महाविद्यालय की 19वीं यूपी गर्ल्स बटालियन की NCC cadets ने गुरुवार को तोपखाना बाजार, सदर क्षेत्र में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव (ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ) और कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक (कमांडिंग ऑफिसर, 19वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी) के मार्गदर्शन में किया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया।
नुक्कड़ नाटक के दौरान कैडेट्स—अंजलि बाजपेयी, सिद्धि यादव, बुशरा हामिद, आस्था त्रिपाठी, भूमिका पुनेठा, छवि पांडे, गरिमा तिवारी, ज़ोया, अरुंधति यादव, रिया लालवानी, खुशी निषाद समेत दर्जनों छात्राओं ने लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।
कैडेट्स ने जोर दिया कि स्वच्छता बीमारियों से बचाव करती है और एक स्वस्थ समाज की नींव रखती है। उन्होंने कचरे को गीले और सूखे हिस्सों में अलग करने, जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा—“स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसमें अपना योगदान देना होगा। अगर हर नागरिक ठान ले कि वह न खुद गंदगी फैलाएगा और न किसी और को फैलाने देगा, तभी भारत वास्तव में स्वच्छ और सशक्त बन पाएगा।” कार्यक्रम का समापन कैडेट्स द्वारा लगाए गए गगनभेदी नारों—“भारत माता की जय” के साथ हुआ। इस अवसर पर सेनानायक ए.के. सिंह, हवलदार रुद्र कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया