यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। योगीराज में महिला सशक्तिकरण और छेड़छाड़ करने वालों को अवश्य सजा दिये जाने की चर्चाएं तो जरूर होती हैं लेकिन जिले के थाना मेरापुर के निवासी एक गरीब ब्राह्मण परिवार को महीनों से न्याय नहीं मिल पा रहा है ऐसे में गरीब परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर घोषणा की है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह कचहरी में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। जब इस परिवार की पीड़ा को किसी ने नहीं सुना तो जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा में पीडि़त की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया और मोर्चा के प्रांतीय नेता उत्तम कुमार मिश्रा ने हर कदम पर संघर्ष में साथ रहने का वादा किया। बता दे चने की विगत 10 जून को थाना मेरापुर के गांव दिउसा मसौना निवासी दुर्वेश दुबे की नाबालिग पुत्री के साथ गांव के दबंग रवेन्द्र पुत्र राकेश ने घर में घुसकर कई छेड़छाड़ की व मारपीट की शिकायत करने कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार अधिकारियों शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई तब पीडि़त ने जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा के पदाधिकारी उत्तम कुमार मिश्रा को अपने पीड़ा बताई तो उन्होंने संगठन के जरिए से पीडि़त की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया। इस मौके पर कन्हैयालाल श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।