- बड़े वाहनों की आवाजाही और सड़क पर खड़े वाहनों से बिगड़ रही व्यवस्था, प्रशासन मौन
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नगर का मुख्य बाजार मार्ग अब लोगों के लिए राह नहीं, बल्कि मुसीबत बनता जा रहा है। कस्बे के मुख्य चौराहा से अचरा तिराहा तक का रास्ता प्रतिदिन जाम की चपेट में रहता है। सुबह से शाम तक सड़क पर रेंगती गाड़ियों और फंसे यात्रियों का नजारा आम हो गया है।
मुख्य मार्ग पर स्कूल बसें, ट्रैक्टर, टेंपो, बुग्गी और भारी वाहन बेरोकटोक गुजरते हैं। दूसरी ओर, दुकानों पर खरीदारी करने वाले ग्राहक अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। इससे संकरी सड़क पर वाहनों के निकलने में भारी दिक्कत होती है।
इस मार्ग की खास बात यह है कि आसपास के कई गांवों के लोग इसी बाजार पर निर्भर हैं, जिससे यहां दिनभर चहल-पहल बनी रहती है। मार्ग पर ही कई बैंक शाखाएं, डॉक्टरों की क्लीनिक और बड़ी दुकानें मौजूद हैं, जिससे ट्रैफिक और बढ़ जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय किए गए हैं, न ही पार्किंग की कोई व्यवस्था है।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है:
“हर रोज जाम में घंटों फंसे रहते हैं। न एंबुलेंस निकल पाती है, न स्कूली वाहन। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को होती है।”