34.2 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

नवाबगंज: दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर निकाला घर से, पिता ने दी तहरीर

Must read

कार और चार लाख रुपये की कर रहे थे मांग, समझाने पर भी नहीं माने ससुरालीजन

नवाबगंज: नवाबगंज थाना (PS Nawabganj) क्षेत्र के मोहल्ला नया गनीपुर (mohalla new ganipur) निवासी अलीमुराद की बेटी खुशबू के साथ दहेज (dowry) लोभियों ने अमानवीय व्यवहार किया। जानकारी के अनुसार, करीब तीन वर्ष पूर्व खुशबू का विवाह जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के गांव मथुरापुर निवासी एक युवक से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही खुशबू के ससुरालीजनों ने उससे कार व चार लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी।

खुशबू ने जब यह मांगें अपने पिता को बताईं तो उन्होंने अपनी असमर्थता जताई। इस पर ससुरालीजनों ने खुशबू के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर जब खुशबू ने इसकी सूचना अपने पिता अलीमुराद को दी, तो वे तत्काल शाहजहांपुर पहुंचे और वहां के कुछ स्थानीय लोगों को साथ लेकर सुलह कराने का प्रयास किया।

हालांकि, ससुराल पक्ष किसी भी समझौते को मानने को तैयार नहीं हुआ और उन्होंने खुशबू को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित पिता अलीमुराद ने इस मामले की तहरीर नवाबगंज थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल खुशबू मायके में रह रही है और मानसिक रूप से काफी आहत बताई जा रही है।

 

 

इस मामले ने एक बार फिर यह उजागर कर दिया है कि दहेज प्रथा किस तरह से बेटियों के जीवन को नरक बना रही है। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article