कन्नौज। बुधवार को नाबालिग से रेप के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं सपा नेता नवाब सिंह यादव एवं उनके भाई नीलू यादव को गैंगस्टर कोर्ट मे पेशी के लिए कन्नौज लाया गया। नवाब सिंह को बांदा जेल से एवं उनके भाई नीलू यादव को कौशाम्बी जेल से कन्नौज लाया गया।
ज्ञात हो 19 मई को नवाब और नीलू की गैगस्टर कोर्ट में पेशी थी लेकिन बांदा से कन्नौज लाते समय कानपुर में वाहन खराब हो जाने के कारण कन्नौज नही लाया गया था।
यह पहला मौका है जब नवाब सिंह को न्यायालय में प्रत्यक्ष रूप से पेश किया गया। नवाब सिंह 12 अगस्त से जेल में बन्द है। अब तक की सुनवाई वीडियो काफ्रेसिंग से होती रही। आज जिला न्याया लय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों भाइयों को गैंगस्टर कोर्ट मे पेश किया गया।
नवाब ने कहा “सत्यमेव जयते”
आज गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर बांदा जेल से आये पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के सर्मथक एवं मीडिया की भीड रही। पुलिस ने मीडिया से नवाब को दूर रखा। मीडिया ने नवाव सिंह से कोर्ट से बापस जाते समय बात करने की कोशिश की। जब मीडिया कर्मियो ने नवाव से कहा कि बह कुछ कहना चाहते है तो उन्होने सिर्फ सत्यमेव जयते वोला और पुलिस के वाहन में बैठ गये।
अब गैंगस्टर मामले में अगली सुनवाई 4 जून को होगी
गैगस्टर मामले में पेश हुए नवाव और नीलू की सुनवाई आज 4 बजे तक चली। गैगस्टर कोर्ट में जज अजय कुमार श्रीवास्तव के सामने पहले नवाब सिंह की पेशी हुई। दोनो तरफ के वकीलो में 12 बजे से लेकर ढाई बजे तक बहस होती रही। नवाव की सुनवाई होने के बाद उनके भाई नीलू को कोर्ट में पेश किया गया।
नीलू की पेशी के बाद जिरह शुरू हुई जो चार बजे तक चली। 4 बजे नीलू और नवाब को बाहर लाया गया।