अंक ज्योतिष और वास्तु से बदल रही हैं जीवन, टैरो से दे रही नया आत्मविश्वास
अभिनय दीक्षित
नई दिल्ली।
नई सोच और आध्यात्मिक अंतज्र्ञान के संगम से दिल्ली की 24 वर्षीय दिशा बंसल युवाओं और समाज को नई ‘दिशा’ दिखा रही हैं। टैरो कार्ड रीडिंग, अंक ज्योतिष और वास्तु परामर्श के जरिये वे लोगों को जीवन में स्पष्टता, आत्मविश्वास और संतुलन प्राप्त कराने का कार्य कर रही हैं।
सिर्फ 24 साल की उम्र में दिशा ने अपनी गहरी साधना और औपचारिक प्रशिक्षण से इस क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। विख्यात आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने वैज्ञानिक सोच और प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान के बीच संतुलन साधने की कला सीखी। यही विशेषता उन्हें अन्य टैरो रीडर्स से अलग करती है।
टैरो कार्ड के माध्यम से दिशा करियर, रिश्ते, विवाह, शिक्षा और व्यक्तिगत विकास से जुड़े मुद्दों पर गहन परामर्श देती हैं। उनका मानना है कि टैरो केवल भविष्य बताने का साधन नहीं, बल्कि आत्म-चिंतन, भावनात्मक उपचार और आत्म-सशक्तिकरण का जरिया है।
अंक ज्योतिष में वे अंकों की ऊर्जा को समझकर व्यक्ति की ताकत और जीवन-पथ का संकेत देती हैं। वहीं वास्तु परामर्श से घर और कार्यस्थल की ऊर्जा को संतुलित कर, स्वास्थ्य और समृद्धि को बढ़ावा देती हैं।
दिशा अपने इंस्टाग्राम पेज @shubh_disha के जरिये भी जुड़ी हैं, जहाँ वे दैनिक टैरो कार्ड, ज्योतिष सुझाव और वास्तु उपाय साझा करती हैं। उनकी सकारात्मक सोच और शांत ऊर्जा ने उन्हें सोशल मीडिया पर समर्पित अनुयायियों का समुदाय दिया है।
यूथ इंडिया से बातचीत में दिशा ने कहा – “दुनिया से दुख खत्म तो नहीं किए जा सकते, लेकिन उन्हें कम जरूर किया जा सकता है। इसी दिशा में मैं सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के माध्यम से कार्य कर रही हूँ।”