33.6 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

नवोदय स्कूल में 5 फीट पानी भरा, 400 छात्र-शिक्षक फंसे, सेना का रेस्क्यू

Must read

– रावी नदी में बाढ़
– करतारपुर साहिब कॉरिडोर,गुरुद्वारा डूबा

नई दिल्ली: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रावी नदी समेत अन्य नदियों के उफान पर आने और डैमों से छोड़े गए पानी के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। गुरदासपुर के दबुरी इलाके में स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya School) में करीब 400 छात्र (students) और शिक्षक फंस गए हैं।

स्कूल की ग्राउंड फ्लोर पर पांच फीट तक पानी भर गया है, जिसके चलते बच्चों को फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है। एनडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। राज्य सरकार ने बारिश की गंभीरता को देखते हुए सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

इधर रावी नदी में आई बाढ़ ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कॉरिडोर में सात फीट तक पानी भर गया है, जिससे पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा डूब गया है। भारत के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान में स्थित इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे से जोड़ने वाला यह कॉरिडोर करीब 4.7 किलोमीटर लंबा है, जिसका उद्घाटन 9 नवंबर 2019 को किया गया था।

पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स में भी एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहां बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग में फंसे 22 सीआरपीएफ जवानों और 3 नागरिकों को सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला गया। हेलिकॉप्टर बिल्डिंग की छत पर उतरा और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, बिल्डिंग का अगला हिस्सा पानी में समा गया, लेकिन सेना की सूझबूझ से सभी की जान बच गई। सेना ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article