यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 भरत सिंह नगर के मोहल्ला बिजय नगर में जलभराव की समस्या गंभीर होती जा रही है। गलियों में पानी भरने से स्थानीय निवासियों को पानी से होकर निकलना पड़ रहा है, जिससे उनके दैनिक जीवन में काफी परेशानी हो रही है।
मोहल्ले में स्थित नाला काफी समय से बंद पड़ा है, जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जलभराव और कीचड़ के कारण मोहल्ले में मच्छरों की तादाद बढ़ रही है, जिससे संक्रमण का डर बना हुआ है। गंदगी और बदबू से स्थानीय निवासी परेशान हैं।मच्छरों के बढऩे से डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोग चिंतित हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत में शिकायत की जा चुकी है, मगर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। संजू कश्यप, जगदीश सिसोदिया, सुदीप यादव, आशीष यादव, बसुदेव श्रीवास्तव, सरवन कश्यप, शारद यादव, योगेंद यादव, अनिल कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, करू, जितेंद, नरेंद्र आदि लोगों ने जलभराव की समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है।
निवासियों की माँग है कि नाले की सफाई करके पानी की निकासी की व्यवस्था तुरंत की जाए।जलभराव के स्थायी समाधान के लिए पंपिंग सिस्टम लगाया जाए।स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाए और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
नगर पंचायत के अधिकारियों से इस मुद्दे पर संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेगा।


