11 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि; अभियोजन कार्यों व NCORD समिति की हुई समीक्षा

Must read

फर्रुखाबाद: भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekananda) की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate auditorium) में राष्ट्रीय युवा दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका मार्गदर्शक है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर देश व समाज के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं अभियोजन अधिकारियों के साथ अभियोजन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लंबित मामलों, प्रभावी पैरवी, समयबद्ध निस्तारण एवं न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही NCORD समिति (नारकोटिक्स कंट्रोल एवं ड्रग दुरुपयोग रोकथाम) के संबंध में एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मादक पदार्थों की रोकथाम, जागरूकता अभियान तथा आपसी समन्वय को लेकर गहन चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए समाज में जागरूकता बढ़ाई जाए।

बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा गया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए निरंतर प्रयास करें। कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम, युवा चेतना और प्रशासनिक सक्रियता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article