– क्षत्रिय एकता की गूंज देशभर से पहुंचे प्रतिनिधि
लखनऊ। संघे शक्ति कलियुगे के मूलमंत्र को लेकर मिशन क्षत्रिय एकता के तहत आगामी रविवार, 22 जून 2025 को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर स्थित सभागार में “राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा खुला राष्ट्रीय अधिवेशन” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर सांयकाल तक चलेगा।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में संगठन के सभी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि देशभर से लखनऊ पहुंचेंगे। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 वर्षीय एजेंडे की रूपरेखा तय करना एवं राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन है।
कार्यक्रम की घोषणा पूर्व में ही मार्च माह में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की जा चुकी थी। राजधानी स्थित जापलिंग रोड, राज अपार्टमेंट कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने संगठन की भावी रणनीति पर जोर देते हुए कहा:
“व्यक्ति का केवल चित्र ही नहीं, चरित्र भी सुंदर होना चाहिए। भवन ही नहीं, भावना भी सुंदर होनी चाहिए। साधन ही नहीं, साधना भी सुंदर होनी चाहिए। दृष्टि ही नहीं, दृष्टिकोण भी सुंदर होना चाहिए।”
राघवेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे आपसी मनभेद भुलाकर एक मंच पर आएं और संगठन की शक्ति को और मजबूती दें। उन्होंने कहा कि यदि क्षत्रिय समाज को संगठित और प्रभावशाली बनाना है, तो सहभागिता बढ़ानी होगी और राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए एकजुट होना होगा।
कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। आयोजन की भव्यता और एकता की मिसाल बनने की पूरी तैयारी की जा रही है।
यह आयोजन क्षत्रिय समाज की सामाजिक और संगठनात्मक दिशा को नया आयाम देने वाला सिद्ध होगा।