यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रदेश में सरकार के द्वारा शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कांवडिय़ों को काफी समस्याएं उठानी पड़ रही है।
थाना राजेपुर के चाचूपुर तिराहे के पर उस समय नेशनल हाईवे हडक़ंप मच गया जब शिव भक्त गाने की धुन में नाचते गाते हुए जा रहे थे। तभी इसी बीच एक साउंड कांवडिय़ों के बीच में आ गिरा गिरा जिससे दर्जनों कावडिय़ा बाल बाल बच गए। मौके पर अफरातफरी मच गयी। मौके पर भीड़ इक_ी हो गई। साउंड की चपेट से बचें कांवडिय़ा रजनीश ने बताया कि व जिला पीलीभीत के कल्यानपुर कस्बे से 40 से अधिक श्रद्धालु पांचाल घाट से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर गड्ढा होने के कारण डीजे का साउंड बीच में आ गया जिससे हादसा टल गया। बीते दिनों सावन मास की शुरुआत में जिला अधिकारी डॉक्टर बी0के सिंह पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के द्वारा निरीक्षण कर एन एच आई को सडक़ की मरम्मत कर गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जिला अधिकारी के आदेश के बावजूद भी गधों की मरम्मत नहीं की गई जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई वही श्रद्धालु प्रशासन की तैयारियों को कोसते हुए चले गए