30.6 C
Lucknow
Tuesday, July 1, 2025

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे : सेवा, संवेदनशीलता और मुस्कान का अनोखा संगम

Must read

प्रशांत कटियार

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे (National Doctors Day), वो दिन जब हम उन चिकित्सकों को नमन करते हैं जो न केवल बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि अपने व्यवहार और संवेदनशीलता (sensitivity) से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के टॉप फिजिशियन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ऐसे ही डॉक्टर हैं, जो पेशे में जितने अनुभवी और समर्पित हैं, निजी जीवन में उतने ही हंसमुख और जीवंत।

डॉ. प्रशांत का मानना है डॉक्टरी केवल नौकरी नहीं, सेवा है।यही वजह है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बिना शुल्क इलाज देते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर सिर्फ एक फोन कॉल पर भी निशुल्क परामर्श दे देते हैं। उनका यही सेवा भाव उन्हें आम डॉक्टरों से अलग बनाता है।मगर यही डॉक्टर जब काम से फुर्सत पाते हैं, तो एक बिल्कुल अलग चेहरा सामने आता है। घूमने के शौकीन, हंसमुख स्वभाव और जीवन के रंगों को खुलकर जीने वाले डॉ. प्रशांत अपनी धर्मपत्नी के साथ सोशल मीडिया पर मज़ेदार रील्स बनाते हैं।

कभी यात्रा के दौरान, कभी घर पर उनकी ये छोटी छोटी झलकियां लोगों को यह बताती हैं कि गंभीर पेशे में भी मुस्कुराहट ज़रूरी है।उनका जीवन इस सच्चाई का उदाहरण है कि एक डॉक्टर सिर्फ हॉस्पिटल का इंसान नहीं होता, बल्कि वह भी हमारी तरह हँसता है, जीता है, और जीवन को खुशियों से भरना जानता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article