मोहम्मदाबाद: ग्राम रैसेपुर (Raisepur) में सोमवार शाम करीब 4:10 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से मोर (National bird Peacock) का शिकार करने वाले युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ग्रामीण रामवीर, अतुल व भूपेन्द्र ने आरोपी जय सिंह कुमार निवासी भोगांव (बिहार कॉलोनी) को गुलैल सहित दबोचकर वन विभाग के हवाले कर दिया।
वन रक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वन दरोगा अमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी के पास से मृत मोर बरामद किया गया। शव को राजकीय पशु चिकित्सालय भेजकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मोर राष्ट्रीय पक्षी है और इसका शिकार वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत गंभीर अपराध है।
आरोपी के खिलाफ धाराएं 9, 48, 49 (क), 50, 51 (क) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद गुलैल को सील कर साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया है।