फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) ठंडी सड़क परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (National Apprenticeship Fair) उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। उद्योगों से युवाओं को जोड़ने तथा प्रशिक्षुता के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से युवा अभ्यर्थी बड़ी संख्या में पहुंचे।
मेले में कुल पांच प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता दर्ज कराई। इन कंपनियों द्वारा 152 प्रशिक्षु पदों के लिए अवसर उपलब्ध कराए गए थे। इसके बावजूद अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही और केवल 36 अभ्यर्थी ही मेले में साक्षात्कार के लिए पहुंचे। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मौके पर ही साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की, जिसमें सभी 36 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया।
साक्षात्कारों के बाद कंपनियों ने कुल 28 अभ्यर्थियों का चयन किया। चयनित युवाओं को आगामी दिनों में कंपनी स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन व अन्य औपचारिकताओं के बाद प्रशिक्षुता कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को उद्योगों में व्यावहारिक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता को और मजबूती मिलेगी तथा भविष्य के रोजगार के अवसर भी सुदृढ़ होंगे।
मेले की समस्त व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में संस्थान के कार्यदेशक बृजेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, अप्रेंटिस प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, विजेंद्र सिंह तथा राजकिशोर महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की पुष्टि और विस्तृत जानकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान की गई।
आईटीआई प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले से युवाओं को उद्योगों से सीधा जुड़ने का अवसर मिलता है। संस्था का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित हों और उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। आगामी महीनों में भी इस तरह के मेले आयोजित किए जाने की तैयारी है, ताकि जनपद के युवाओं को अधिक अवसर मिल सकें।


