23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

Must read

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय पशु रोग (National animal disease) नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) टीकाकरण के छठे चरण 2025-26 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने किया। उन्होंने पशुपालन विभाग की वेटनरी एंबुलेंस व बहुद्देशीय सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत की।

यह अभियान 23 जुलाई से 5 सितम्बर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत कुल 5,02,550 डोज जनपद को प्राप्त हुए हैं। टीकाकरण कार्य के लिए कुल 18 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जनपद के सभी गौशालाओं एवं पशुपालकों के गोवंश व मवेशियों में एफएमडी का टीका लगाएंगी।डीएम ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को अभियान की निगरानी के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर डॉ. धीरेज कुमार शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद, डॉ. बीएनपी सिंह, नोडल अधिकारी एफएमडी, तथा जनपद के अन्य पशुचिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article