14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

नासिक: 600 फुट गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत, एक घायल

Must read

नासिक: नासिक (Nashik) जिले की कलवन तहसील के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट इलाके में रविवार शाम एक कार (Car) के 600 फुट गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल (injured) हो गया। सोमवार को यहाँ प्राप्त एक विलंबित रिपोर्ट के अनुसार, घायलों का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन इकाई की बचाव टीमें सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच गईं। सोमवार सुबह तक सभी छह शवों को खाई से निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्घटना के समय वाहन में कुल सात लोग सवार थे।

नासिक जिले के उप-कलेक्टर रोहित कुमार राजपूत ने पुष्टि की कि राहत और बचाव कार्य रात भर जारी रहा। मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50) और विन पटेल (70) के रूप में हुई है, जबकि शेष पीड़ितों की पहचान जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और प्रत्येक मृतक के आश्रितों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, सप्तश्रृंगी गढ़ में एक वाहन के गिरने से छह श्रद्धालुओं की जान जाने की घटना बेहद दुखद है। मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। राज्य सरकार इन श्रद्धालुओं के आश्रितों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जाँच अभी जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article