मोहम्मदाबाद। जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पीपर गाँव, ब्लॉक मोहम्मदाबाद में एक विशेष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित किया गया और उन्हें सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में पहुंचे लोगों को नसबंदी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुरुष नसबंदी (एन.एस.वी.) की प्रक्रिया, उसके लाभ और सुरक्षा के पहलुओं पर विस्तार से बताया गया, जिससे ग्रामीणों में विश्वास और रुचि दोनों बढ़े। इस अवसर पर दो पुरुषों ने नसबंदी ऑपरेशन करवाने का साहसिक निर्णय लिया और दोनों ही ऑपरेशन पूरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
ऑपरेशन नसबंदी एन.एस.वी. स्पेशलिस्ट डॉ. आर.सी. माथुर (डिप्टी सीएमओ) के निर्देशन में किया गया। उनकी टीम में शामिल एएनएम अर्पणा अवस्थी, संगिनी रूबी, और आशा साधना ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। टीम के समन्वय और दक्षता से पूरे ऑपरेशन प्रक्रिया को सुरक्षित और सफल तरीके से पूरा किया गया।
डॉ. आर.सी. माथुर ने ऑपरेशन के बाद लाभार्थियों को आवश्यक दवाएं, परामर्श और प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और स्थायी उपाय है जो परिवार के आर्थिक और सामाजिक संतुलन को बनाए रखने में सहायक होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर स्वस्थ और सुखी जीवन का निर्माण करें।
यह आयोजन ब्लॉक मोहम्मदाबाद की चौथी पुरुष नसबंदी और पूरे जनपद की सातवीं पुरुष नसबंदी के रूप में दर्ज हुआ। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं — जैसे स्वच्छ ऑपरेशन थिएटर, पर्याप्त औषधि, स्टरलाइज्ड उपकरण और आपातकालीन सहायता — की पूरी व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.सी. माथुर ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण रखना, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और “छोटा परिवार, सुखी परिवार” के संकल्प को साकार किया जा सके।




