लखनऊ गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में बीती रात अजीबोगरीब घटना घटी। राम विकास नाम के एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राम विकास अचानक एक पेड़ पर चढ़ गया और अजीब हरकतें करने लगा। उसकी हरकतों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग डरकर पीछे हट गए तो कई लोगों ने यह मान लिया कि उस पर भूत-प्रेत का साया है।
मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग लगातार “जय हनुमान” के नारे लगाने लगे। हंगामे को बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने युवक को पास के हनुमान मंदिर ले जाकर मंत्रोच्चार कराए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें लोग मंदिर के बाहर नारेबाजी करते और युवक को पकड़कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान राम विकास के रूप में हुई है, जो बाराबंकी का रहने वाला है। फिलहाल उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना ने एक बार फिर लखनऊ में भीड़ की मानसिकता और अंधविश्वास पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




