नशे में धुत बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, एक गंभीर घायल — साथी भी हुआ जख्मी

0
37

फर्रुखाबाद। शहर में मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए तेज रफ्तार में बाइक चलाई। ओवरटेक करने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठा उसका साथी भी चोटिल हो गया।
घटना आनंद-खनन मार्ग की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसने सामने चल रही कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर जा गिरे।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर बताई है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर रात के समय कई बार तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और दुर्घटना रोकथाम के लिए उचित संकेतक व पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here