रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर नशा मुक्ति व सोशल मीडिया जागरूकता अभियान आयोजित

0
15

फर्रुखाबाद| महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर आज विभिन्न विद्यालयों में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों और सोशल मीडिया के खतरों से अवगत कराना था।

अभियान के दौरान अधिकारियों और पदाधिकारियों ने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशे से दूर रहने और सोशल मीडिया का सुरक्षित व जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया के दुरुपयोग से मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक आचरण पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

इस अवसर पर विहिप–बजरंग दल से विभाग संयोजक अभिषेक जी, जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा जी, जिला संयोजिका (दुर्गा वाहिनी) विधि सिंह जी तथा जिला सह संयोजक रोहन मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रभागों से आए पदाधिकारी भी शामिल हुए।

जिला वालोपसना प्रमुख अनुज श्रीवास्तव जी और जिला मिलन केंद्र प्रमुख श्रवण दुबे जी ने छात्रों को जागरूक करने के लिए विशेष सत्रों का संचालन किया। इन सत्रों में नशा मुक्ति के उपायों, डिजिटल सुरक्षा और सकारात्मक सामाजिक सहभागिता पर चर्चा हुई।

नगर स्तर पर भी कार्यक्रम की सक्रियता देखने को मिली, जिसमें नगर मंत्री सिद्धांत सिंह जी और नगर अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर जागरूकता संदेशों को आत्मसात किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here