राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में नशा मुक्ति अभियान व बिरसा मुंडा जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

0
6

फर्रुखाबाद। दिनांक 15 नवंबर 2025 को प्रखंड फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान रन फॉर हेल्थ के तहत एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नशा मुक्त समाज की भावना जगाना और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना था।

संगोष्ठी के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बच्चों को नशे से दूर रहने तथा खेलकूद एवं नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती भी मनाई गई। वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में दिए अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रों को बिरसा मुंडा जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रोहन मिश्रा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख श्रवण दुबे, नगर संयोजक आर्यन मिश्रा, फतेहगढ़ नगर सहसंयोजक अंकित एवं अनुज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने छात्रों को स्वच्छ, स्वस्थ और नशा मुक्त भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, आचार्यगण एवं समस्त स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजन की सराहना करते हुए सभी ने भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here