जहानगंज: डीजल चोरी के गंभीर मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश में कानपुर नगर के थाना नरवल की पुलिस (Narwal police) ने शनिवार को थाना क्षेत्र के कस्बा जहानगंज (Jahanganj) में दबिश दी। थाना नरवल के उपनिरीक्षक प्रवेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापा मारा, जो विशेष रूप से वांछित अभियुक्त अभिषेक कटियार पुत्र स्वर्गीय विनीत कटियार उर्फ नितिन कटियार की तलाश में पहुंची थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिषेक कटियार पर भारत पेट्रोलियम की डीजल पाइपलाइन से अवैध रूप से डीजल चोरी करने का संगीन आरोप है। यह मामला थाना नरवल, जिला कानपुर नगर में दर्ज है और अभियुक्त इस मामले में वांछित चल रहा था।जानकारी के अनुसार, डीजल चोरी का यह रैकेट कई महीनों से सक्रिय था और बड़े पैमाने पर भारत पेट्रोलियम की भूमिगत पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाकर अवैध रूप से डीजल निकाला जा रहा था। इसी सिलसिले में अभियुक्त अभिषेक की भूमिका सामने आने के बाद नरवल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा।
शनिवार को जब पुलिस को अभिषेक कटियार के जहानगंज में मौजूद होने की पक्की सूचना मिली तो थाना नरवल की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना जहानगंज पुलिस के सहयोग से कस्बे में छापा मारा। हालांकि, दबिश के दौरान अभियुक्त अपने ठिकाने से फरार हो गया और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।छापेमारी की खबर फैलते ही कस्बे में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर चर्चा करते देखे गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना नरवल पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस में आरोपी के घर नोटिस भी चस्पा किया।