37.6 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट

Must read

कन्नौज। यूपी में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का सोमवार को भीषण एक्सीडेंट (Car Accident) हुआ। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि गाड़ी मंत्री का बेटा चला रहा था। यह हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर तिर्वा क्षेत्र के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे (Car Accident) में मर्सडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। दोनों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है ।

जानकारी के अनुसार, दोनों मर्सिडीज कार से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी और बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा। हालांकि, अभिषेक और कृष्णिका की हालात सामान्य बताई जा रही है।

11 जुलाई को हुई थी शादी

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की शादी 11 जुलाई को हुई थी। इसके बाद एक समारोह का आयोजन प्रयागराज में किया गया था,जिसमें सीएम योगी समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे। बता दें कि दोनों की शादी श्रीनगर के डल झील में हुई थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article