गुरु नानक देव के बताये रास्ते पर चलने का किया गया आवाहन

0
6

धूमधाम से मना गुरु पर्व, सैकड़ों ने दरबार साहब में टेका माथा
फर्रुखाबाद। सिख धर्म के प्रथम गुरु एवं संस्थापक गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर फर्रुखाबाद फतेहगढ़ युग्म नगर के गुरुद्वारों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने गुरुद्वारा पहुंच दरबार साहब में माता टेकर सभी के कल्याण की कामना की। गुरबाणी का पाठ हुआ अनुयायियों ने शब्द कीर्तन गाकर गुरु नानक देव के से हुए दरबार साहिब में माथा टेका।
नगर के लोहई रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह साहब में ज्ञानी मंगल सिंह ने पूजा अर्चना कराई वह गुरु वाणी का पाठ करके शब्द कीर्तन कराये। उन्होंने मौजूद अनुयायियों वह गुरु नानक देव की शिक्षाओं से अवगत कराया और उन पर आचरण करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने सच्चे मानव को निर्मित किया सिख पंथ की स्थापना करके उसमें मानवता और राष्ट्रवाद के संस्कार भरने का काम किया आज भी सीख वर्ग राष्ट्रीयता और मानवता के रास्ते पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुरुद्वारे में बड़ी तादाद में लोगों उपस्थित रहे। सरदार सूर्य प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह विक्की सरदार बंटी सरदार सरदार राजेंद्र सिंह सरदार बलविंदर सिंह, सरदार तोषित प्रीत सिंह समेत उत्पाद बड़ी तादाद में महिलाएं व सिंधी समाज के लोगों सहित सभी धर्म के मानने वालों ने एक्ट रोकर एकता की मिशाल पेश की इसके बाद गुरु का लंगर बताया गया व कड़ा प्रसाद वितरित किया गया। फतेहगढ़ के सैन्य क्षेत्र के नुक्कड़ पर स्थित गुरुद्वारे में सुबह से ही रौनक देखी गई बड़ी तादाद में लोगों ने पहुंचकर दरबार साहब में माथा टेका इस दौरान दिनभर गुरु का लंगर बताया गया और गुरु नानक देव को नमन करने वालों की भीड़ बढ़ती रही इस तरीके से सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव का प्रकाश हो सब पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया गुरुद्वारों में दीप जले गए आतिशबाजी छुड़ाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here