नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम कांधेमई में पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चल रहा नाली विवाद अब अदालत तक पहुंच गया है। नाली को लेकर हुए इस विवाद में मकान की दीवार गिरने के बाद पीड़ित पक्ष ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम कांधेमई निवासी राजू पांडे पुत्र स्वर्गीय शिवबालक पांडे ने अपने ही पड़ोसी सुरेश, गोविंद, और सुरेश की पुत्री एकता पर आरोप लगाया है कि उनके मकान के किनारे सुरेश ने नाली बना रखी थी। यह नाली उनके मकान की दीवार के बिल्कुल सटे होने के कारण कई बार राजू पांडे ने सुरेश को नाली बंद करने और पानी की दिशा बदलने के लिए कहा, लेकिन सुरेश ने कोई ध्यान नहीं दिया।
राजू पांडे के अनुसार, लगातार पानी बहने से दीवार की नींव कमजोर होती चली गई और 17 जून 2025 को उनका मकान का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि परिवार के सदस्यों में भय और नाराजगी का माहौल बन गया। दीवार गिरने के बाद भी आरोपित पक्ष ने किसी प्रकार की मदद नहीं की, जिससे राजू पांडे ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर विचार करते हुए माननीय न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आदेश के पालन में थाना नवाबगंज पुलिस ने बीती रात सुरेश, गोविंद और एकता पुत्री सुरेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। मामले की विवेचना दरोगा रमाशंकर पांचाल को सौंपी गई है, जो घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच यह विवाद कई महीनों से चला आ रहा था, जिसे लेकर कई बार पंचायत में सुलह कराने की कोशिश भी की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अब मामला पुलिस और न्यायालय के संज्ञान में आने के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।




