छत्तीसगढ़ / बीजापुर| जिले में स्थित नेशनल पार्क इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और मौके से स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से दो एके-47 राइफलें भी मिली हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलिप बेड़जा भी शामिल है। दिलिप बेड़जा के साथ एक अन्य नक्सली का शव भी बरामद होने की सूचना है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मुठभेड़ वाले इलाके में नक्सल संगठन के बड़े नेता पापाराव की मौजूदगी की खबर है, जिसको लेकर सुरक्षाबल बेहद सतर्क हैं।
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि अन्य नक्सली आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबल क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सामने आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here