बेगमपुरा एक्सप्रेस में नकली पानी बेचते पकड़ा गया अवैध विक्रेता, RPF और कैटरिंग टीम ने किया गिरफ्तार

0
16

लखनऊ: राजधानी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। स्टेशन और ट्रेनों में अनियमितताओं तथा अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बेगमपुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12238) में नकली पानी बेचते हुए एक अवैध विक्रेता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, कैटरिंग टीम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह मामला सामने आया। ट्रेन में यात्रियों को महंगे दामों पर पानी बेच रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी गई। जब उसकी बोतलों की जांच की गई तो पाया गया कि वह बिना किसी वैध अनुमति के “भारत ब्रांड” नामक स्थानीय बोतलों को पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर बेच रहा था।
इन बोतलों की क्वालिटी और पैकेजिंग संदिग्ध थी। प्राथमिक जांच में यह भी आशंका जताई गई कि यह पानी नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे पानी से यात्रियों में पेट संबंधी संक्रमण, उल्टी-दस्त और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने पहले ही सभी स्टेशनों और ट्रेनों में केवल अधिकृत ब्रांड की पानी की बोतलें बेचने का आदेश जारी किया हुआ है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर नकली ब्रांड की बोतलें ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। नकली और अवैध सामान बेचने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी।
RPF टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़कर हिरासत में ले लिया है। उसके पास से बरामद नकली बोतलों को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह ये नकली बोतलें कहां से लाता था और इसके पीछे कौन-सा गिरोह काम कर रहा है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन या ट्रेन में किसी भी अनधिकृत विक्रेता से सामान न खरीदें। पानी और खाद्य पदार्थ केवल अधिकृत IRCTC वेंडर से ही लें। अगर किसी यात्री को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या RPF को सूचित करें।
ट्रेन और स्टेशन पर नकली पानी या खाने की बिक्री सिर्फ यात्रियों को ठगने का मामला नहीं है, बल्कि यह उनकी जान से खिलवाड़ करने जैसा है। खासकर गर्मी और यात्राओं के दौरान यात्री सबसे अधिक बोतलबंद पानी पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में नकली और अवैध बोतलें बड़ी बीमारी का कारण बन सकती हैं।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और अवैध तत्वों पर सख्ती से नकेल कस रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here