लखनऊ| राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पान मसाला बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पीजीआई थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मौके से भारी मात्रा में नकली पान मसाला, मशीनें और कच्चा माल बरामद किया गया है।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग बड़े ब्रांडों की आड़ में नकली पान मसाला तैयार कर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर प्रवर्तन टीम ने छापेमारी की और मौके पर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्श और मोहम्मद रईस अहमद के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से नकली पान मसाला बनाने का धंधा कर रहे थे। जांच में सामने आया कि वे असली ब्रांड्स की पैकिंग और लोगो की हूबहू नकल कर बाजार में अपना माल उतारते थे।
छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य का नकली पान मसाला बरामद किया। इनमें राजश्री और कमला पसंद जैसे लोकप्रिय ब्रांडों की नकली पैकिंग वाले उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा पान मसाला तैयार करने और पैकिंग करने वाली मशीनें और उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कम कीमत में नकली पान मसाला तैयार कर बाजार में बेचते थे। इनका नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था। बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि इस धंधे से जुड़े और भी लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आएंगे।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सिर्फ मान्यता प्राप्त दुकानों और विश्वसनीय ब्रांडों का ही सामान खरीदें। नकली पान मसाला न केवल धोखाधड़ी है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।