खाद्य विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा, नष्ट किया गया पूरा स्टॉक
कन्नौज: दिवाली के नजदीक आते ही नकली मिठाई बनाने वालों पर खाद्य विभाग की निगाहें तेज हो गई हैं। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापा मारकर 26 क्विंटल सिंथेटिक रसगुल्ला, चमचम और छेना बरामद किया।
अधिकारियों के मुताबिक, मिठाइयाँ न तो दूध से बनी थीं, न खोये से — बल्कि केमिकल, आर्टिफिशियल फ्लेवर और डिटर्जेंट पाउडर से तैयार की जा रही थीं।
ये मिठाइयाँ दिवाली से पहले आस-पास के बाजारों में सप्लाई की जानी थीं।
टीम ने मौके पर ही मिठाइयाँ नष्ट करा दीं और नमूने जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेज दिए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि “यह कार्रवाई आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए है। त्योहारों के दौरान मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा





