नई दिल्ली — उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। मौर्य ने मुलाकात के बाद अपनी बैठक का उल्लेख सोशल मीडिया (एक्स) पर किया और कहा कि उन्होंने अमित शाह से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीतिक रणनीति, सुरक्षा-सम्बन्धी पॉलिसीज तथा आगामी चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। ऐसे दौर में केन्द्र और राज्य स्तर पर समन्वय को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया गया।