– “2027 में चंद्रशेखर आज़ाद को बनाएंगे मुख्यमंत्री”
फर्रुखाबाद: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भीम आर्मी चीफ (Bhim Army chief) और नगीना से सांसद एड.चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) का 38वां जन्मदिन मंगलवार को जिले में बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सन समृद्धि पैलेस, फर्रुखाबाद में आयोजित हुआ, जहां जिले और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे।
जन्मदिन समारोह के साथ-साथ आगामी 2026 जिला पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया कि पार्टी की मजबूती के लिए क्षेत्र में बूथ स्तर तक ज़ोरदार तरीके से काम किया जाए और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और धार दी जाए। कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं
प्रदेश कोर कमेटी सदस्य प्रो. देवेंद्र दोहरे, भाईचारा मंडल संयोजक पिंटू जाटव भाईचारा जिला संयोजक नूर अहमद सिद्दीकी जिला प्रभारी नितिन गौतम जिला महामंत्री अतुल कठेरिया भीम आर्मी जिला संयोजक जयद्रथ कुमार इसके अलावा विपिन कुमार, दानिश, शोभित, दीपक अंबेडकर, अमित बाल्मीकि, अरुण बाल्मीकि, आशु बाल्मीकि, मनीष बाल्मीकि, पंछी प्रधान, रामानंद दिवाकर, दिलीप, गौरव, राहुल, अमित कठेरिया, अमन शाक्य, अजय, शहबाज, फैजान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में शपथ ली— “2027 में चंद्रशेखर आज़ाद को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।” मंच से नेताओं ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद सामाजिक न्याय, शिक्षा, सुरक्षा और हाशिए पर खड़े समुदायों के अधिकारों की लड़ाई के प्रतीक हैं। आने वाले चुनावों में आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने का लक्ष्य रखा गया।
जन्मदिन समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि राजनीतिक ऊर्जा का प्रदर्शन भी साबित हुआ। कार्यकर्ताओं का जोश और बड़ी संख्या में उनकी मौजूदगी यह संकेत दे रही है कि आगामी चुनावी वर्षों में आजाद समाज पार्टी जिले में अपना प्रभाव और मजबूत करने की तैयारी में है।


