नगर पंचायत वार्ड 14 गांधीनगर में सड़कों पर जलभराव, जनता परेशान

0
33

नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 गांधीनगर में सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण और उचित निकासी व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इस वजह से क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा के जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाएं गंदे पानी में घुसकर अपने कामों के लिए मजबूर हैं, जिससे उनकी स्थिति शर्मनाक हो रही है।
स्थानीय दलित बस्ती की निवासी ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लिखित एवं मौखिक शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। उनका कहना है कि जलभराव के कारण कई बार महिलाएं और बच्चे पानी में गिर जाते हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

यह संपर्क मार्ग नवाबगंज-मांजना रोड, अस्पताल जाने वाले रास्ते एवं नवाबगंज से डवौआ संपर्क मार्ग को जोड़ता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं, इसलिए इसकी हालत पूरी तरह चिंता का विषय है।

इस मामले पर नगर पंचायत की सभासद सुजाता शाक्य ने बताया कि उन्होंने कई बार विकास कार्यों के एजेंडे में इस संपर्क मार्ग को बनवाने के लिए प्रस्ताव दिया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार बैस ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें जलभराव की समस्या की सूचना मिली है और जल्द ही इसका समाधान करके सड़क को साफ कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here