26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

मोहर्रम को लेकर नगर पंचायत की तैयारियाँ तेज़, शांति और स्वच्छता को लेकर प्रशासन सतर्क

Must read

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): मोहर्रम (Moharram) पर्व को शांतिपूर्ण और गरिमामयी ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत (Nagar Panchayat) शमशाबाद (Shamshabad) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 27 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंपी जा चुकी हैं।

वार्डवार ड्यूटी तय, लापरवाही पर सख्ती

नगर पंचायत द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस मार्गों की सफाई और जल निकासी प्राथमिकता में

प्रशासन का विशेष फोकस उन मार्गों पर है जहाँ से ताज़िये और मातमी जुलूस गुजरते हैं। जलभराव और कचरे की समस्या न हो इसके लिए नियमित सफाई और ड्रेनेज की व्यवस्था कराई जा रही है।

स्ट्रीट लाइट और बिजली व्यवस्था चुस्त करने के निर्देश

विद्युत विभाग को सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। कनिष्ठ अभियंता को विद्युत व्यवस्थाओं की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

“शांति और सौहार्द ही प्राथमिकता” — अधिशासी अधिकारी

 

 

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने कहा, “मोहर्रम एक पवित्र अवसर है। इसे भाईचारे और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। नगर के सभी लोग मिलकर इस प्रयास में सहयोग करें।”

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article