नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप, सभासद कुलदीप राजपूत ने किया खुला विरोध

0
192

फर्रुखाबाद। नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर राजनीति गर्मा गई है। वार्ड नंबर 6 अवंती बाई नगर के सभासद कुलदीप राजपूत ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा मोर्चा खोल दिया है। सभासद का कहना है कि स्टेडियम निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अध्यक्ष पर आरोप है कि वह मोटा कमीशन लेकर घटिया ईंट और सीमेंट का प्रयोग करा रहे हैं।
सभासद कुलदीप राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस कराना था, उसमें निम्न गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। ईंटें कमजोर हैं और सीमेंट भी मानक के अनुरूप नहीं है। इस कारण निर्माण कार्य लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विकास के नाम पर जनता के पैसे की खुली लूट की जा रही है और अध्यक्ष ठेकेदारों से सांठगांठ कर भारी कमीशन वसूल रहे हैं।कुलदीप राजपूत ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो वह जनता के साथ आंदोलन करेंगे और मामले को उच्च अधिकारियों से लेकर शासन स्तर तक उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी है और आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here