नगर पालिका की लापरवाही से बड़ा हादसा टला – लाल गेट क्षेत्र में बाइक सवार नाले में गिरा

0
82

फर्रुखाबाद। नगर पालिका की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बनते-बनते रह गई। गुरुवार को लाल गेट क्षेत्र में खुले और असुरक्षित नाले के कारण एक बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नाले की ओर जा गिरा। गनीमत यह रही कि युवक खुद किसी तरह संभल गया, लेकिन उसकी बाइक गहरे नाले में समा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेज रफ्तार में नहीं था, लेकिन सड़क किनारे बने खुले नाले के किनारे कोई चेतावनी चिन्ह या सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण वह उसे देख नहीं पाया और बाइक सहित फिसल गया। बाइक नाले में गिर गई, लेकिन युवक को हल्की-फुल्की चोटें आईं और वह किसी बड़ी अनहोनी से बाल-बाल बच गया।
नाम बताने से किया इनकार
घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने युवक से उसका नाम पूछा तो उसने किसी भी तरह की पहचान बताने से साफ इनकार कर दिया और चुपचाप घटनास्थल से हट गया। माना जा रहा है कि वह हादसे से घबराया हुआ था।
स्थानीयों ने दिखाई इंसानियत
घटना के बाद मोहल्ले के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और काफी मशक्कत के बाद युवक की बाइक को नाले से बाहर निकाला। बाइक को बाहर निकालने में करीब आधे घंटे तक प्रयास किए गए।
लोगों ने नगर पालिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह नाला काफी समय से खुला पड़ा है और कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर समय रहते इसे ढका गया होता या वहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए होते, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here