कायमगंज,फर्रुखाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष रही एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला प्रदेश चेयरमैन श्रीमती मिथलेश अग्रवाल के सौजन्य से कायमगंज के ट्रांसपोर्ट चौराहा की चारों दिशाओं एवं सी पी तिराहे पर सिग्नल लाइट लगवा दी गई और उसको विधवत चालू भी करवा दिया गया है। यह कदम भीषण नगर में जाम की समस्या को दृष्टिगत जनहित में उठाया गया है। नागरिकों ने कहा कि उनका यह योगदान कायमगंज के लिए एक वरदान साबित होगा और जाम की स्थिति से छुटकारा भी मिलेगा। श्रीमतीअग्रवाल ने कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ने यह जानकारी दी।