15.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया टूटी

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया टूट गई है। इसको लेकर किसानों ने विरोध दर्ज किया है और कहा कि दस दिन पहले ही निर्माण हुआ है। किसानों ने कई समस्याओं को लेकर तहसील में प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होने मुख्यमंत्री को संबोधित एक नौ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा, जिसमें उन्होने कहा कि ब्लाक शमसाबाद की पांच ग्राम पंचायतो को पड़ोसी जनपद में जोडऩे की प्रक्रिया चल रही है। इन ग्राम पंचायतों को जिले में ही रहने दिया जाए। उनका कहना कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 2 से 4 घंटे बिजली ही मिल पा रही है। जिसके कारण समय से सिंचाई न होने पर उनकी फसले बर्बाद हो रही है। सीएचसी शमसाबाद में दंत बिभाग में तैनात डॉक्टर कई महीनों से नही आ रहे लेकिन उनकी उपस्थिति लगातार दर्ज हो रही है। सीएचसी शमसाबाद के लैब टैक्नीशियन को सीएचसी नबाबगंज में ट्रांसफर हो गया लेकिन सीएचसी अधीक्षक ने अभी तक रिलीव नहीं किया है। ग्राम पंचायत कक्योली में ग्रामीण जानवरों को सडक़ो पर बांधते है जिससे आवागमन में काफी दिक्कत होती है गलियों व नालियों की साफ सफाई कराई जाए। बाढग्रस्त इलाके में पशु विभाग की ओर से जानवरों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाए। नगला गोदाम व सुल्तानपुर को जोडने वाली पुलिया का निर्माण 10 दिन पहले हुआ था। पुलिया टूट गई है। आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कायमगंज नपा का पानी लालबाग मार्ग से होता हुआ कुंडा तक जाता है। जिसके कारण गंदे पानी के करण फसले प्रभावित हो रही है। ज्ञापन के दौरान दीपू राठौर, धर्मेंद्र, ज्ञानेश राजपूत, अंकित गंगवार, अजीत कुमार, कुवरपाल गौतम, असफर अहमद, उपेंद्र सिंह, राजकुमार, अरजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article